
Anita Hassanandani ने बेटे आरव के साथ चील करते हुए शेयर किया Video, फैन्स ने यूं दिया रिएक्शन
NDTV India
अनीता (Anita Hasanandani) ने बेटे आरव के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बेटा और मां सोफे पर सोकर चील करते हुए नजर आ रहे हैं. अनीता (Anita Hasanandani) का यह वीडियो इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि इस वीडियो में अनीता बड़े ही आराम से अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए हैं और उनका बेटा गोद में आराम से सो रहा है. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- कौन कहता है न्यू बॉर्न बेबी रिलैक्स करने नहीं देते हैं. मैं और मेरा बेबी देखिए चील कर रहे हैं.
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी (Anita Hasanandani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर पति और बेटे के साथ क्यूट सा वीडियो फैन्स के बीच शेयर करती रहती हैं. अब अनीता (Anita Hasanandani) ने बेटे आरव के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बेटा और मां सोफे पर सोकर चील करते हुए नजर आ रहे हैं. अनीता (Anita Hasanandani) का यह वीडियो इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि इस वीडियो में अनीता बड़े ही आराम से अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए हैं और उनका बेटा गोद में आराम से सो रहा है. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- कौन कहता है न्यू बॉर्न बेबी रिलैक्स करने नहीं देते हैं. मैं और मेरा बेबी देखिए चील कर रहे हैं.More Related News