
Animated Web Series: एनिमेटेड मूवीज के हैं शौकीन तो इस वीकेंड जरूर देखें ये पैसा वसूल सीरीज
ABP News
Anime Web Series on OTT: एनिमेटेड फिल्मों के शौकीन हैं तो ओटीटी पर कई सारी सीरीज अवलेबल हैं जो आपका खूब मनोरंजन करेंगी.
Best Animated Web Series: घर बैठे-बैठे बोर होने लगे हैं तो इस बार वीकेंड पर एनिमेटेड वेब सीरीज (Animated Web Series) देखकर अपने आप को एंटरटेन कर सकते हैं. ओटीटी पर कई अच्छी एनिमेटेड वेब सीरीज उपलब्ध हैं जो मजेदार के साथ-साथ कॉन्सेप्चुअल भी हैं. नेटफ्लिक्स (Netflix) से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) तक हर ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर एनिमेटेड सीरीज का भंडार है. एनिमेटेड मूवीज और सीरीज बच्चों को भी खूब लुभाती है. ऐसे में घर के छोटे बच्चों को भी अपने साथ ये सीरीज दिखा सकते हैं.
Erased सीरीज एक मिस्ट्री टीवी सीरीज है, यह साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस सीरीज की कहानी 29 साल के जपानी लड़के पर अधारित है जो टाइम ट्रैवल करके 18 साल पास्ट में चला जाता है. सीरीज के पहले सीजन में 12 एपिसोड हैं. इसे नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है.