![Animal टेस्टिंग पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश बन सकता है Switzerland, जनमत संग्रह से होगा फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/00e4922ac28cd095ea87b2f4b4cde30a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Animal टेस्टिंग पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश बन सकता है Switzerland, जनमत संग्रह से होगा फैसला
ABP News
Referendum on Animal Testing Ban: दवा कंपनियों का कहना है कि नई दवाओं को विकसीत करने के लिए इस तरह के शोध की जरुरत पड़ती है.
Switzerland Ban Animal Testing: स्विट्जरलैंड में दवाओं के इस्तेमाल से पहले जानवरों पर होने वाले परीक्षण (Animal Testing) को प्रतिबंधित करने की मांग उठ रही है. स्विट्जरलैंड में जनमत संग्रह (Referendum) के जरिए वोटर्स इस बात का फैसला करेंगे कि यहां जानवरों पर होने वाला परीक्षण पर बैन लगाया जाए या नहीं. प्रतिबंध के पक्ष में ज्यादा वोटिंग होने पर स्विट्जरलैंड दुनिया में पहला देश होगा जहां जानवरों पर होने वाले परीक्षण पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. इसके साथ ही तंबाकू या सिगरेट के विज्ञापन पर कड़े नियंत्रण (Controls on Cigarette Advertising) पर भी विचार किया जाएगा.
स्विट्जरलैंड में एनिमल टेस्टिंग को लेकर जनमत संग्रह
More Related News