
Anil Kapoor बेटियों की शादी के बाद पड़ गए अकेले, Sonam-Rhea को याद कर किया सेंटी पोस्ट
ABP News
Anil Kapoor Emotional Post: एक बेटी को उसका पिता कितना प्यार करता है ये बेटी की विदाई के बाद ही पता चलता है. ऐसा ही अकेलापन आजकल अनिल कपूर महसूस कर रहे हैं, जो उनके रिसेंट पोस्ट में झलक रहा है.
Anil Kapoor Emotional Post: कहते हैं मां जितना प्यार कोई नहीं कर सकता. लेकिन एक बेटी को उसका पिता कितना प्यार करता है ये बेटी की विदाई के बाद ही पता चलता है. ऐसा ही अकेलापन आजकल बॉलीवुड के सुपरस्टार अनिल कपूर महसूस कर रहे हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है.
अनिल कपूर ने दिवाली पर ग्रैंड पार्टी रखी थी. जहां अर्जुन कपूर, बोनी कपूर, जाह्नवी और खुशी कपूर के अलावा कई सारे स्टार्स आए थे. लेकिन अनिल कपूर इस पूरे सेलिब्रेशन में अपनी दोनों बेटियों को बेहद मिस करते रहें. जहां सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में हैं तो वहीं दूसरी बेटी रिया कपूर भी अपने पति करन बूलानी के साथ घर से दूर है. इस बीच उनकी कमी इस कदर खली कि अनिल ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट कर दिया.