Anil Deshmukh Custody: बार और ऑर्केस्ट्रा मालिकों से वसूली में शामिल था अनिल देशमुख और उनका परिवार, ED ने रिमांड लेटर में कहा
ABP News
Anil Deshmukh in ED custody: मुम्बई की विशेष PMLA अदालत के समक्ष पेश किए गए पत्र के मुताबिक ED ने वसूली मामले में अनिल देशमुख और उनके परिवार के शामिल होने की बात कही है.
Anil Deshmukh in ED custody: मुम्बई की विशेष PMLA अदालत ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को वसूली और मनी लॉड्रिंग के मामले में 6 नवंबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट के समक्ष पेश किए गए पत्र में ईडी ने 4.7 करोड़ की वसूली मामले में अनिल देशमुख और उनके परिवार के भी शामिल होने की बात कही है. साथ ही ईडी ने यह भी कहा है कि यह राशि बार और ऑर्केस्ट्रा मालिकों से वसूली गई थी.
अदालत ने अनिल देशमुख की हिरासत के दौरान घरेलू भोजन और दवाओं के लिए उनके आवेदन पर अनुमति दे दी है. वहीं एजेंसी द्वारा पूछताछ के दौरान उनके वकील की उपस्थिति की भी अनुमति दी गई है.