
Anil Deshmukh Corruption Case: सचिन वाजे का जांच आयोग के सामने कबूलनामा, परमबीर सिंह ने नहीं दी थी वसूली की सलाह
ABP News
Parambir Singh: बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे (Sachin Vaze) ने कबूल किया कि पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अवैध रूप से रुपये की उगाही की गतिविधि में शामिल न होने की सलाह दी थी.
Corruption Case : मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे (Sachin Vaze) ने शुक्रवार को जांच आयोग के सामने कबूल किया कि पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने अवैध रूप से रुपये की उगाही की गतिविधि में शामिल न होने की सलाह दी थी.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की वकील अनीता कैस्टेलिनो ने शुक्रवार को वाजे से केस के सिलसिले में पूछताछ की. वकील ने वाजे से पूछा कि क्या तत्कालीन मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने किसी दबाव में आकर किसी की ओर से अवैध रूप से धन की उगाही करने को कहा था या नहीं? वाजे ने जवाब दिया कि नहीं, परमबीर ने ऐसा करने के लिए नहीं कहा था.