![Angelina Jolie और The Weeknd फिर दिखे साथ, ये dating है या Buisness? फैन्स लगा रहे हैं अंदाज़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/68588ed48a7fde63535ca1340eb9cc66_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Angelina Jolie और The Weeknd फिर दिखे साथ, ये dating है या Buisness? फैन्स लगा रहे हैं अंदाज़
ABP News
एंजेलीना जोली और द वीकेंड ने लॉस एंजिल्स के शानदार रेस्ट्रां में साथ में डिनर किया. उन्हें साथ देकर फैन्स समझ नहीं पा रहे हैं ये बिजनेस मीटिंग्स हैं या कुछ और.
Angelina Jolie and The Weeknd spotted together in Los Angeles for dinner: हाल ही में फेमस एक्ट्रेस एंजेलीना जोली को कनेडियन सिंगर द वीकेंड के साथ लॉस एंजिल्स में एक रेस्ट्रां के बाहर देखा गया. दोनों ने वहां के फेमस इटेलियन रेस्ट्रां में साथ डिनर किया. एंजेलीना और वीकेंड की फोटो वायरल होने के बाद से उनके डेटिंग रूमर्स और बढ़ गए हैं. पहले भी ये दोनों साथ में देखे गए हैं और इस मुलाकात के बाद लोगों ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं.
करीब ढ़ाई घंटे थे साथ –
More Related News