![Angarki Chaturthi 2021 : 27 जुलाई को है अंगारकी संकष्टी चतुर्थी, जानें क्या है इसका महत्व और व्रत-पूजन विधि](https://c.ndtvimg.com/2020-08/a0e5028_ganeshlarge_650x400_22_August_20.jpg)
Angarki Chaturthi 2021 : 27 जुलाई को है अंगारकी संकष्टी चतुर्थी, जानें क्या है इसका महत्व और व्रत-पूजन विधि
NDTV India
Sankashti Chaturthi July 2021 : संकष्टी चतुर्थी का मंगलवार को आना ही बड़ा अच्छा संयोग माना जाता है. प्राचीन कथा है कि जब पार्वती जी के अनुरोध पर शिवजी ने गणपति को नया मुख लगवाया तो उनका नाम गजानन रखा गया. उसके बाद से ही चतुर्थी व्रत की परंपरा शुरू हुई.
Angarika Sankashti 2021 Dates : कृष्ण पक्ष में जो चतुर्थी आती है वो संकष्टी चतुर्थी कहलाती है. कुछ महीनों में ऐसे संयोग भी बनते हैं जब कृष्ण पक्ष की चतुर्थी मंगलवार को होती है. इसे ही अंगारकी संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है. इस बार ये चतुर्थी सावन मास में 27 जुलाई 2021 को पड़ रही है. जैसा कि तिथि के नाम से ही स्पष्ट होता है कि ये चतुर्थी है. जिसका नाता हमेशा भगवान गणेश से होता है. माना जाता है कि चतुर्थी पर भगवान गणेश की आराधना करने और विधि विधान से व्रत करने पर सारे संकट दूर होते हैं. जब यही चतुर्थी मंगलवार को पड़ती है तो इसमें मंगल देव का आशीर्वाद भी जुड़ जाता है. अंगारकी संकष्टी चतुर्थी की मान्यता यही है कि इस दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने वालों का मंगल ही मंगल होता है. पर विशेषरूप से इस दिन की पूजा पाठ संतान की लंबी आयु के लिए भी होती है. इस खास तिथि का महत्व समझने से पहले ये जान लीजिए कि इस दिन किन खास नियमों का पालन किया जाना चाहिए.More Related News