![Android 14 के साथ लॉन्च होगा iQOO 12, इस फीचर वाला Google Pixel के बाद पहला फोन](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202311/iqoo_12_5g_india_launch-sixteen_nine.jpg)
Android 14 के साथ लॉन्च होगा iQOO 12, इस फीचर वाला Google Pixel के बाद पहला फोन
AajTak
iQOO 12 Launch: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही कई नए हैंडसेट लॉन्च होने वाले हैं. दिसंबर से भारतीय बाजार में फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग का सिलसिला शुरू हो रहा है. इस क्रम में iQOO 12 पहला फोन है, जो लॉन्च हो रहा है. इस फोन में दमदार फीचर्स मिलेंगे. साथ ही ये पहला नॉन-पिक्सल फोन होगा, जो Android 14 के साथ लॉन्च होगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
iQOO अपना नया स्मार्टफोन iQOO 12 भारत में लॉन्च करने वाला है. ये स्मार्टफोन चीन में 7 नवंबर को लॉन्च हो चुका है, लेकिन भारतीय बाजार में ये डिवाइस 12 दिसंबर को लॉन्च होगा. चीन में कंपनी ने iQOO 12 और iQOO 12 Pro को लॉन्च किया था. हालांकि, भारत में प्रो वेरिएंट की लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
iQOO 12 में कंपनी ने Qualcomm का लेटेस्ट चिपसेट दिया है. फोन 50MP के मेन लेंस वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. भारतीय बाजार में ये फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 के साथ लॉन्च होगा.
Google Pixel सीरीज के बाद ये पहला फोन होगा, जो भारतीय बाजार में लेटेस्ट एंड्रॉयड के साथ लॉन्च होगा. हालांकि, कई दूसरे फोन्स को Android 14 का अपडेट मिल चुका है, लेकिन iQOO 12 आउट ऑफ दि बॉक्स इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा. कंपनी ने खुद इस जानकारी को कन्फर्म किया है.
ये भी पढ़ें- iQOO 11 5G Review: मुड़-मुड़ के देखते हैं लोग, पूछते हैं स्मार्टफोन का नाम
नया स्मार्टफोन भारत में iQOO के आधिकारिक स्टोर और Amazon की वेबसाइट से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस फोन की माइक्रोसाइट Amazon और कंपनी की वेबसाइट दोनों पर लाइव हो गई है. चीन में ये फोन लगभग 45 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. वहीं इसका टॉप वेरिएंट लगभग 53 हजार रुपये का है. हालांकि, भारत में ये ज्यादा कीमत पर लॉन्च होगा.
फीचर्स की बात करें, तो iQOO 12 में हमें 6.78-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 1.5K रेज्योलूशन के साथ आता है. इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आता है. भारत में भी ये इसी चिपसेट के साथ लॉन्च होगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250219052007.jpg)
यदि किसी विद्यार्थी की हॉल टिकट पर फोटो नहीं है, या फोटो गलत दिखाई दे रहा है, या पहचाना नहीं जा सकता, तो ऐसे में स्कूल के प्रिंसिपल को विद्यार्थी का फोटो वेरीफाई करके उसे हॉल टिकट में लगवाना होगा. इसके साथ ही हॉल टिकट पर हस्ताक्षर और स्कूल का सिक्का लगवाना जरूरी है. इसके अलावा, विद्यार्थी को एक और फोटो हॉल टिकट के साथ स्टेपल करके आवश्यक दस्तावेज के साथ बोर्ड को भेजना होगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250218154130.jpg)
Grok 3 को लॉन्च कर दिया गया है. एलॉन मस्क की xAI का दावा है कि ये दुनिया का सबसे स्मार्ट AI है, जिसकी मदद से कोडिंग से लेकर लाइव गेम्स तक को बनाया जा सकता है. जल्द ही Grok 3 का API वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल इंटरप्राइसेस कर पाएंगे. इस AI मॉडल को प्रीमियम यूजर्स के लिए जारी किया गया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250218065119.jpg)
एलॉन मस्क ने अपना नया AI बॉट लॉन्च कर दिया है. Grok 3 को कंपनी धरती का सबसे स्मार्ट AI बता रही है. कंपनी ने दावा किया है कि ये AI दूसरे मॉडल्स के मुकाबले मैथ, रीजनिंग और साइंस के मामले में काफी बेहतर है. Grok 3 को प्रीमियम यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है और कंपनी ने बताया कि जल्द ही इसका API भी जारी किया जाएगा.