Android 12 Go: 5000 रुपये के एंड्रॉयड मोबाइल में मिलेंगे 100000 रुपये के स्मार्टफोन जैसे फीचर्स, जानिए कैसे
ABP News
Google Android 12 GO: इस एडिशन को लॉन्च करने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, और इसकी भी कोई जानकारी नहीं है कि कौन सी कंपनियां शुरुआत में इसका इस्तेमाल करेंगी.
Android 12 GO Version Features: एंड्रॉयड 12 गो एडिशन जैसा कि उम्मीद थी कि यह कुछ एंड्रॉयड 12 फीचर्स को अधिक किफायती और एंट्री लेवल के एंड्रॉयड फोन में लाएगा. गो एडिशन में कुछ विजुअल फ्लेयर के बजाय इसमें ऑवरऑल पर्फोर्मेंश और प्राइवेसी पर ज्यादा ध्यान दिया गया है. Google का कहना है कि इसमें ऐप पहले के मुकाबले जल्दी खुलेंगे और कुछ स्मार्ट फीचर भी होंगे.
कुछ फीचर्स की जियोफोन नेक्स्ट ने अपने सॉफ्टवेयर के साथ जो पेशकश की, विशेष रूप से अलग-अलग भाषाओं में ट्रांस्लेशन का फीचर है. Google Android 12 Go एडिशन को लॉन्च करने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, और इसकी भी कोई जानकारी नहीं है कि कौन सी कंपनियां शुरुआत में इसका इस्तेमाल करेंगी. Google के मुताबिक Android 12 का यह वर्जन 2022 में उपलब्ध होगा. नए एडिशन में आने वाले Android 11 Go एडिशन पर छह प्रमुख अपग्रेड हैं. यहां जानिए आप कुछ महीनों में क्या देखेंगे.