
Andhra Pradesh Rains: आंध्र प्रदेश में बारिश और बाढ़ से तबाही, अनंतपुर जिले में इमारत गिरने से 3 बच्चों समेत चार की मौत
ABP News
Andhra Pradesh Building Collapsed: आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के कारण इमारत गिर गई है. इस घटना में तीन बच्चों समेत चार की मौत हो गई है.
Andhra Pradesh Building Collapsed: आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. बेमौसम बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में तबाही मची हुई है. भारी बारिश के कारण अनंतपुर जिले के कादिरी कस्बे में एक पुरानी 3 मंजिला इमारत गिर गई. इस इमारत के गिरने से 3 बच्चों और एक वृद्ध महिला समेत चार की मौत हो गई. मकान गिरने की घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. इमारत के मलवे में अभी चार लोगों के फंसे होने की आशंका है. इस बात की जानकारी अंचल निरीक्षक सत्यबाबू ने दी.
बता दें कि शुक्रवार को रायलसीमा के तीन जिलों और एक दक्षिणी तटीय जिले में 20 सेंटीमीटर तक भारी बारिश होने से भयंकर तबाही हुई है. बारिश के कारण घटित घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कडप्पा जिले में अब भी 10 से अधिक लोग लापता हैं. वायुसेना, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग के कर्मियों की ओर से राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं.