![Andhra Pradesh Local Body Polls : मतगणना जारी, शुरुआती रुझानों में YSR कांग्रेस आगे](https://c.ndtvimg.com/uig119ro_jaganmohan-reddy_625x300_13_July_18.jpg)
Andhra Pradesh Local Body Polls : मतगणना जारी, शुरुआती रुझानों में YSR कांग्रेस आगे
NDTV India
12 नगर निगम और 75 नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों के लिए चुनाव 10 मार्च को हुआ था.
आंध्र प्रदेश में स्थानीय निकाय के बुधवार को हुए चुनावों की मतगणना आज की जा रही है. शुरुआती रुझानों में वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस शानदार जीत हासिल करती हुई दिख रही है. सत्तारुढ़ पार्टी आठ नगर निगमों, 61 नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों में आगे बनी हुई है. तेलगु देशम पार्टी दूसरे नंबर पर दिख रही है तो अन्य पार्टियां जैसे कांग्रेस और भाजपा कहीं भी नहीं दिख रही हैं. बता दें, 12 नगर निगम और 75 नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों के लिए चुनाव 10 मार्च को हुआ था.More Related News