Andhra Pradesh Floods: बाढ़ की वजह से आंध्र प्रदेश में जन जीवन अस्त-व्यस्त, अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री रेड्डी पर हमलावर हुआ विपक्ष
ABP News
Andhra Pradesh Floods: सरकारी आंकड़ों के अनुसार वर्षाजनित घटनाओं में शनिवार तक चार जिलों में 24 लोगों की मौत हो गई, सबसे ज्यादा कड़पा जिले में 13 लोगों की मौत हुई है और 17 लोग लापता बताए जा रहे हैं.
Andhra Pradesh Floods: पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से आंध्र प्रदेश के कई जिलों में नदी, नहर सब कुछ उफान पर हैं. वहां के सभी जलाशय भर गए हैं. चित्तूर, कड़पा, नेल्लूर, अंतनपुर जिलों के कई इलाकों में आई भयानक बाढ़ से बुरा हाल बना हुआ है. वहीं इस वजह से वहां का जनजीवन पटरी पर से उतर गया है.इन जिलों के कई गांव, शहर बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. बाढ़ में लोगों के मकान डूब गए थे, कई लोग पानी के तेज बहाव में बह गए थे. वहीं इस बाढ़ के कारण कितने ही परिवार सड़क पर आ गए हैं. उनके घर, कपड़े, रुपये व जरुरी कागजात सब कुछ बाढ़ के पानी में बर्बाद हो चुके हैं.
राजमार्ग टूटने की वजह से शहरों के बीच आवागमन हुआ ठप्प