Andhra News: टीकाकरण अभियान का रिकॉर्ड, एक दिन में 13 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन
ABP News
आंध्र प्रदेश ने वैक्सीनेशन अभियान में नया रिकॉर्ड बनाया है. राज्य में एक दिन में 13 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई जो कि रिकॉर्ड है. इससे पहले आंध्र प्रदेश में एक दिन में 6 लाख वैक्सीन लगाई गई थी.
आंध्र प्रदेश ने टीकाकरण अभियान का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए रविवार शाम आठ बजे तक अपने राज्य में 13 लाख लोगों को वैक्सीन की खुराक लगा दी. राज्य में मुख्यमंत्री के आदेश पर विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत रविवार को रात नौ बजे तक 13,45,004 वैक्सीन की डोज लोगों को दी गई. इसी के साथ राज्य ने अब तक एक करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाए जाने का आकंड़ा छू लिया है. एक बयान में राज्य सरकार ने बताया कि शाम 8 बजे तक 13 लाख लोगों को एक दिन में वैक्सीन लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है. यह एक शानदार उपलब्धि है. यह दिखाती है कि अगर भारत सरकार सप्लाई जारी रखती है है तो हमारी मेडिकल टीम और अन्य स्टाफ मेंबर एक दिन में 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगा सकते हैं.More Related News