![Ananya Panday, Adarsh Gourav और Siddhant Chaturvedi करने जा रहे हैं फिल्म Kho Gaye Hum Kahan में काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/7420f082fddb8f7d1636771a608bdd55_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ananya Panday, Adarsh Gourav और Siddhant Chaturvedi करने जा रहे हैं फिल्म Kho Gaye Hum Kahan में काम
ABP News
Ananya Panday Movie: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी एक नई फिल्म में दिखाई देने वाले हैं जो एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी की नई फिल्म है.
Siddhant Chaturvedi Upcoming Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तीनों एक नई फिल्म में दिखाई देने वाले हैं जो एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी की नई फिल्म है. इस फिल्म के नाम का खुलासा अभी हाल ही में हुआ है और इस फिल्म का नाम है ‘खो गए हम कहां. (Kho Gaye Hum Kahan)’ जोया अख्तर(Zoya Akhtar), अर्जुन वरेन सिंह (Arjun Varain Singh) और रीमा कागती (Reema Kagti) द्वारा लिखित ये फिल्म 'डिजिटल' बॉम्बे शहर में तीन दोस्तों की 'डिजिटल' एज की कहानी के रूप में बताया जाएगा. हाल ही में सोशल मीडिया पर इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है.
A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)