
Anant Chaudas 2021: अनंत चतुर्दशी पर बन रहा मंगल बुधादित्य योग, इस मुहूर्त में पूजा करने से मिलेगा महालाभ
ABP News
Anant Chaudas 2021: इस बार 19 सितंबर को मनाई जाने वाली अनंत चतुर्दशी पर मंगल बुधादित्य योग बन रहा है. इस शभु मुहूर्त में पूजा करने से अनंत बाधाओं से मुक्ति मिलने की मान्यता है.
Anant Chaudas 2021: हिंदी पंचांग के मुताबिक़, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है. इसे अनंत चौदस भी कहते हैं. इस बार अनंत चौदस 19 सितंबर को पड़ रही है. अनंत चौदस का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन भक्त उपवास रखकर भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा करते हैं, तथा उन्हें अनंत सूत्र बांधते हैं. अनंतसूत्र कपड़े या रेशम का बना होता है और इसमें 14 गांठ लगी होती हैं. मान्यता है कि अनंत चतुर्दशी को भगवान विष्णु जी को अनंत सूत्र बांधने से सारी बाधाओं से मुक्ति मिलती है.
अनंत चौदस को भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन भी किया जाता है. बहुतायत लोग इस दिन भगवान गणेश की पूजा करके उनका विसर्जन करते हैं और अगले वर्ष पुनः आने के लिए प्रार्थना करते हैं.