![Anand Mahant Giri Socide Case : तनाव में थे महंत गिरि, अपमान से बचने के लिए की आत्महत्या-सीबीआई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/30/8b8b54113cee2c3a8f0cd7a04344f90a_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Anand Mahant Giri Socide Case : तनाव में थे महंत गिरि, अपमान से बचने के लिए की आत्महत्या-सीबीआई
ABP News
Suicide case : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले पर सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है.
Anand Mahant Giri : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले पर सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में दावा किया है कि महंत नरेंद्र गिरि अपने शिष्य आनंद गिरि, पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी, उनके बेटे संदीप तिवारी की वजह से भारी मानसिक तनाव में थे और उन्होंने मानहानि और अपमान से बचने के लिए जीवन लीला समाप्त कर ली थी.
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने वह वीडियो भी बरामद कर लिया है, जिसे महंत ने आत्महत्या करने से पहले कथित तौर पर रिकॉर्ड किया था. इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि आनंद गिरि एडिटेड वीडियो जारी करने वाले थे, जिसमें उन्हें महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है.