
Anand Ahuja ने शादी की तीसरी सालगिरह के 18 दिन बाद Sonam Kapoor संग रोमांटिक तस्वीर की शेयर, तो पत्नी का ऐसा आया रिएक्शन
ABP News
शादी की तीसरी सालगिरह के 18 दिन बार आनंद आहूजा(Anand Ahuja) ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें सोनम कपूर(Sonam Kapoor) और आनंद नज़र आ रहे हैं. तस्वीरें बेहद प्यारी और खूबसूरत हैं लेकिन इन तस्वीरों के साथ जो कैप्शन आनंद आहूजा ने डाला है उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
8 मई को बिजनेसमैन आनंद आहूजा(Anand Ahuja) और एक्ट्रेस सोनम कपूर(Sonam Kapoor) की शादी को तीन साल पूरे हुए. साल 2018 में अनिल कपूर(Anil Kapoor) की लाडली की शादी मुंबई में ही धूमधाम से हुई थी जिसके चर्चे कई हफ्तों तक मीडिया में हुए थे. अब 8 मई तो बीत चुकी है ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि भला इतने दिनों बाद इनकी शादी और शादी की सालगिरह के चर्चे क्यों हो रहे हैं. तो आपको बता दें कि इन सबके पीछे आनंद आहूजा(Anand Ahuja) है. कैसे…? चलिए बताते हैं आपको. दरअसल हुआ ये है कि 8 मई को आनंद आहूजा ने इंस्टाग्राम पर या सोशल मीडिया के दूसरे साधनों पर अपनी एनिवर्सरी से जुड़ी कोई पोस्ट नहीं डाली थी लेकिन 18 दिनों बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिससे ये कपल सुर्खियों में आ गया है. एनिवर्सरी पर पोस्ट करना भूले आनंद आहूजा?More Related News