
AN-94 असॉल्ट राइफल से हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या, एक मिनट में 600 गोलियां करती है फायर
Zee News
मूसेवाला खुद गाड़ी चला रहे थे. फायरिंग इतनी तेज हुई कि मूसेवाला को अपनी सीट से हिलने तक का मौका नहीं मिला. आखिर उनपर किस हथियार से हमला हुआ? इस रिपोर्ट में जानिए कितनी खतरनाक है AN-94 असॉल्ट राइफल..
नई दिल्ली: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. मूसेवाला की थार गाड़ी की हालत बता रही है कि उनपर हमला कितना घातक था. काले रंग की गाड़ी पर कई गोलियों के निशान मौजूद हैं. मूसेवाला खुद गाड़ी चला रहे थे. फायरिंग इतनी तेज हुई कि मूसेवाला को अपनी सीट से हिलने तक का मौका नहीं मिला. महज कुछ सेकेंड में 30 राउंड फायरिंग के लिए किसी को भी एक ऑटोमैटिक असॉल्ट राइफल चाहिए. आपको बताते हैं कि कौन सा वो हथियार था जिससे सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से छलनी कर दिया गया.
एएन-94 (AN-94): जिससे सिद्धू को मार डाला
More Related News