
Amy Jackson ने Aishwarya Rai की थ्रोबैक फोटो की शेयर, जमीन पर मिस वर्ल्ड का ताज पहने खाना खाती हुई दीं दिखाई
ABP News
Amy Jackson Shares throwback Photo of Aishwarya Rai: फोटो को जो चीज खास बनाती है. वो ये है कि साड़ी में लिपटी ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड का ताज पहने हुए दिखाई दे रही हैं. वह जमीन पर बैठकर खाना खा रही हैं.
Amy Jackson Shares throwback Photo of Aishwarya Rai: एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की थ्रोबैक फोटो को शेयर किया है. उन्होंने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी में पोस्ट किया है. एमी जैक्सन (Amy Jackson Instagram) एक्स ब्यूटी क्वीन यानी ऐश्वर्या राय बच्चन की बहुत बड़ी फैन हैं. एमी जैक्सन ने ऐश्वर्या राय की थ्रोबैक फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘क्वीन.’ फोटो में ऐश्वर्या को अपनी मां के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. फोटो को जो चीज खास बनाती है. वो ये है कि साड़ी में लिपटी ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड का ताज पहने हुए दिखाई दे रही हैं. वह जमीन पर बैठकर खाना खा रही हैं.More Related News