
AMU से स्कूलिंग करना चाहते हैं तो हो जाएं सावधान, आपके हर सवाल का जवाब है ये खबर
ABP News
फिजिकल पास करने के बाद भी सेना भर्ती में छात्र को रिजेक्ट कर दिया गया. छात्र की 10th और 12th की मार्कशीट एएमयू बोर्ड की थी. सेना की पंजीकृत बोर्ड लिस्ट में एएमयू का नाम नहीं था.
Aligarh Muslim University: यदि आप अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से स्कूलिंग करना चाहते हैं तो सावधान हो जाइए. कहीं यहां की स्कूल बोर्ड की डिग्री आपके बच्चे का भविष्य ना खराब कर दे. जी हां, हम इसे यूं ही नहीं कह रहे. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने सेना में भर्ती के लिए आवेदन किया और बाकायदा फिजिकल टेस्ट पास किया लेकिन उसके बाद उसको सिर्फ इसलिए बाहर कर दिया गया क्योंकि एएमयू का स्कूल बोर्ड सेना की पंजीकृत बोर्ड की लिस्ट में नहीं था. अब छात्र परेशान है कि वो आखिर करे तो करे क्या. उसने इस मामले को जल्द ही सरल करने की मांग उठाई है ताकि अन्य छात्रों का भविष्य खराब ना हो. वहीं, एएमयू के अन्य छात्र नेताओं ने भी एएमयू प्रशासन से जल्द ही मामले में दखल देने की मांग की है ताकि छात्रों के सामने समस्याएं ना आएं. छात्र के सामने खड़ी हो गई है समस्या दरअसल, राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला छात्र मुर्सलीन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से स्कूलिंग करने के बाद अब ग्रेजुएशन कर रहा है. मुर्सलीन ने यहां से 10th और 12th किया है. उसने राजस्थान के कोटा में सेना में भर्ती के लिए अप्लाई किया था. वहां फिजिकल पास करने के बाद भी सेना ने उसको इसलिए रिजेक्ट कर दिया क्योंकि उसकी 10th और 12th की जो मार्कशीट थी वो एएमयू बोर्ड की थी और सेना की पंजीकृत बोर्ड लिस्ट में एएमयू का नाम नहीं था. सेना ने इस बोर्ड को अनऑथराइज्ड बोर्ड बताया है. इससे अब मुर्सलीन के सामने समस्या खड़ी हो गई है.More Related News