Amrita Singh से Breakup के बाद Ravi Shastri ने की Ritu से शादी, 22 साल बाद लिया तलाक
ABP News
Amrita Singh-Ravi Shastri Love Story: बॉलीवुड और भारतीय क्रिकेट की दुनिया का पुराना और अनोखा बंधन है. अब कई खिलाड़ी और हसीनाओं की जोड़ी हम देख चुके हैं.
Amrita Singh-Ravi Shastri Love Story: शर्मिला टैगोर-टाइगर पटौदी, युवराज सिंह-हेजल कीच, हरभजन सिंह-गीता बसरा और अनुष्का शर्मा-विराट कोहली (Anushka Sharma-Virat Kohli) तक, कई ऐसी जोड़ी हैं जो क्रिकेट और बॉलीवुड की दुनिया को एक करती हैं. वहीं, 80 के दशक में भी बॉलीवुड और क्रिकेट सेलेब के बीच ऐसा ही एक धमाकेदार अफेयर आया, जिसने जनता और मीडिया के होश उड़ा दिए थे. जी हां, हम बात कर रहे हैं सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की पहली पत्नी अमृता सिंह (Amrita Singh) और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की. जब अमृता और रवि ने साल 1986 में एक मैग्जीन के कवर के लिए साथ पोज दिया तब दोनों के रिश्ते को लेकर खूब चर्चा हुई.
A post shared by Amrita Singh (@amrita40_)