![Amrita Singh और Vinod Khanna को अलग करने के लिए एक्ट्रेस की मां ने लिया था राजनीतिक कनेक्शन का सहारा, जानें क्या था पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/80d8f64906ebff1ef372dbd13d685fe9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Amrita Singh और Vinod Khanna को अलग करने के लिए एक्ट्रेस की मां ने लिया था राजनीतिक कनेक्शन का सहारा, जानें क्या था पूरा मामला
ABP News
Amrita Singh-Vinod Khanna Love Story: 80 के दशक में बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना और अमृता सिंह की प्रेम कहानी खूब सुर्खियों में थी. दोनों की लव स्टोरी फिल्म बटवारा के वक्त शुरू हुई थी.
Amrita Singh-Vinod Khanna Love Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) ने 80 के दशक में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के ज़रिए करोड़ों दिलों पर राज किया था. वहीं, विनोद खन्ना (Vinod Khanna) की फैन फॉलोइंग भी किसी से कम नहीं थी. ऐसे में दोनों की लव स्टोरी उन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही थीं. इतना ही नहीं दोनों की शादी की खबरें भी उड़ने लगी थीं. अमृता सिंह और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) की लव स्टोरी साल 1989 में जे.पी दत्ता की फिल्म 'बटवारा' के सेट पर हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तब अमृता भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को डेट कर रही थीं. वहीं, जब वो विनोद खन्ना (Vinod Khanna) से मिली तो अपना दिल उन्हें दे बैठी. विनोद खन्ना (Vinod Khanna) भी तब अपने संन्यासी जीवन से लौट आए थे और तब तक उनका अपनी पत्नी गीतांजली से तलाक भी हो चुका था. ऐसे में उन्हें भी अमृता (Amrita Singh) में अपना प्यार मिल गया था. हालांकि, दोनों की नज़दीकियां अमृता सिंह (Amrita Singh) की मां को ज़रा भी पसंद नहीं थीं.
A post shared by Amrita Singh (@amrita40_)