Amrita Saif Divorce: जब तलाक के बाद Amrita Singh ने मांगी थी करोड़ों की एलिमनी, सैफ को कहना पड़ा था, ‘मैं कोई Shah Rukh Khan नहीं हूं’!
ABP News
Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: शादी के कुछ सालों बाद सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच दरार आने लगी और नतीजा ये हुआ कि 13 साल बाद इनका तलाक हो गया था.
Saif Ali Khan Divorce: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) अपने फ़िल्मी करियर के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खासी सुर्ख़ियों में रहे हैं. जी हां, सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई थी. यह शादी काफी चर्चित थी, इसके पीछे दो ख़ास वजह थीं, पहली ये कि अमृता सिंह तब इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस थीं वहीं सैफ ने तब फिल्मों में डेब्यू तक नहीं किया था. वहीं, दूसरी ये कि उम्र में सैफ अली खान एक्ट्रेस अमृता सिंह से काफी छोटे थे.
शादी के समय सैफ अली खान जहां 21 साल के थे वहीं अमृता सिंह 33 साल की थीं. इस शादी से इन्हें दो बच्चे सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) हुए थे. आपको बता दें कि शादी के कुछ सालों बाद सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच दरार आने लगी और नतीजा ये हुआ कि साल 2004 में शादी के पूरे 13 साल बाद इनका तलाक हो गया था. हालांकि, बात सिर्फ यहीं ख़त्म नहीं हुई थी.