![Amrita Rao: अमृता राव ने इंस्टा पर शेयर की फैमली फोटो, बेटे के पहले बर्थडे पर लिखा क्यूट पोस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/802793bf3f487b7150bae249a024e7a7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Amrita Rao: अमृता राव ने इंस्टा पर शेयर की फैमली फोटो, बेटे के पहले बर्थडे पर लिखा क्यूट पोस्ट
ABP News
Amrita Rao: एक्ट्रेस अमृता राव ने सोशल मीडिया पर क्यूट फैमली फोटो शेयर की है. बेटे वीर के पहले जन्मदिन पर अमृता ने प्यार और आशीर्वाद की फैंस से कामना की है.
Amrita Rao: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव (Amrita Rao) और आरजे अनमोल (RJ Anmol) आज अपने बेटे वीर (Veer) का पहला जन्मदिन मना रहे हैं. एक्ट्रेस अमृता राव ने बेटे वीर के पहले जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी उत्सुकता जाहिर की है. अमृता राव ने क्यूट फैमली फोटो शेयर की है. फोटो में आरजे अनमोल बेटे वीर को हाथों में उठाए दिख रहे हैं और अमृता दोनों को देखते हुए स्माइल कर रही हैं. कैंडिड फोटो के साथ अमृता ने बेटे वीर के लिए आशीर्वाद की कामना करते हुए क्यूट पोस्ट भी शेयर किया है. अमृता राव ने इंस्टाग्राम पर फैमली फोटो शेयर करते हुए लिखा, वीर आज एक साल के हो गए हैं और माता-पिता के तौर पर हमें जन्मदिन मुबारक. आपके प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हैं. इसी के साथ अमृता ने पोस्ट के साथ हैशटेग वीर लिखा है.
बॉलीवुड फिल्म विवाह (Vivaah) में शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) की को-एक्ट्रेसअमृता राव ने सात साल डेट करने के बाद आरजे अनमोल के साथ शादी की थी. पिछले साल नवंबर में अमृता ने बेटे वीर के जन्म की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर की थी. अमृता राव ने बेटे के जन्म के कुछ दिनों बाद बेटे वीर के नाम सोशल मीडिया पर शेयर किया था. बॉलीवुड में लंबे समय से एक्टिव ना रहीं एक्ट्रेस अमृता सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. अमृता ने मां बनने के सफर को लेकर कहा था कि उनके बेटे ने उनकी जिंदगी कैसे बदल दी है.