
Amrish Puri नहीं थे ‘मिस्टर इंडिया’ में 'मोगेंबो' के किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद, इस एक्टर को किया गया था पहले साइन
ABP News
डायरेक्टर शेखर कपूर की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' (Mr. India) में 'मोगैंबो' का किरदार बेहद पॉपुलर हुआ था जिसे अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने निभाया था.
Amrish Puri was not the first choice of the role of Mogembo: साल 1987 में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' (Mr. India) आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में ले एक हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) ने अहम रोल अदा किया था. डायरेक्टर शेखर कपूर की इस फिल्म में 'मोगैंबो' का किरदार बेहद पॉपुलर हुआ था जिसे अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने निभाया था. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि अमरीश पुरी (Amrish Puri) से पहले मेकर्स ने इस किरदार के लिए किसी और एक्टर को साइन किया था.
A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)
More Related News