Amravati Riots: Sharad Pawar ने बीजेपी पर लगाया आरोप, बोले- महाराष्ट्र में हार के बाद दिमाग खो बैठी
ABP News
BJP: शरद पवार ने कहा कि देश पर शासन करने वाली पार्टी (बीजेपी) की विचारधारा से जुड़े लोगों ने दंगा किया. उन्होंने अमरावती में दुकानों पर हमला किया और छोटे उद्यमों को जबरन बंद कर दिया.
Sharad Pawar on Amravati Riots: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने अमरावती हिंसा (Amravati Riots) को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है. शरद पवार ने कहा कि देश पर शासन करने वाली पार्टी (बीजेपी) की विचारधारा से जुड़े लोगों ने दंगा किया. उन्होंने अमरावती में दुकानों पर हमला किया और छोटे उद्यमों को जबरन बंद कर दिया.
एनसीपी प्रमुख ने कहा कि दूसरे राज्य में हुई एक घटना को लेकर अमरावती, नांदेड़ और मालेगांव में दंगे भड़क उठे. इन दंगों में कुछ बुरे लोग शामिल थे. पुलिस इसकी जांच करेगी और सच्चाई सामने आ जाएगी. शरद पवार ने आगे कहा कि लेकिन इन दंगों के जवाब में देश पर शासन करने वाली पार्टी (बीजेपी) की विचारधारा से जुड़े लोगों ने एक और तरह का दंगा किया. उन्होंने अमरावती में दुकानों पर हमला किया और छोटे उद्यमों को जबरन बंद कर दिया. पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में हार के बाद बीजेपी के नेता दिमाग खो बैठे हैं.