Amla Powder: गायब हो जाएगी सीने की जलन, इस विधि से यूज करें आंवला पाउडर
ABP News
Seene Ki Jalan Door Karne Ka Nuskha: खान-पान पर पूरा ध्यान ना दे पाने के कारण सीने पर जलन और पेट में गर्मी होने की समस्या ज्यादातर लोगों को परेशान करती है. ऐसे में ये नुस्खा बहुत काम आएगा.
Home Remdy For Heartburn: सीने पर जलन होना और एसिडिटी की समस्या, आज की सबसे आम बीमारियां हैं. इनसे बचने के लिए ज्यादातर लोग अंग्रेजी दवाओं का उपयोग करते हैं, जो कुछ देर के लिए राहत देती हैं लेकिन अगले कुछ घंटे बाद ही इन दवाओं की फिर से जरूरत होने लगती है क्योंकि जलन और एसिडिटी लौट आती है. इस समस्या से बचने के लिए शुद्ध देसी इलाज है आंवला पाउडर. इसका असर भी आपको पहली ही बार में दिखाई देगा. इसका सेवन करना बहुत आसान है इसलिए इसके स्वाद को लेकर चिंता ना करें. हम आसान विधि लेकर आए हैं.
तुरंत मिलेगा आराम
More Related News