
Amitabh Bachchan Rekha: जब रेखा ने अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए Jaya Bachchan को दिया था चकमा
ABP News
Amitabh Bachchan ने रेखा के साथ अपने रिश्ते पर लेकर भले ही कभी मीडिया में बात न की हो, लेकिन रेखा ने कई बार उनके लिए अपने प्यार का इज़हार किया.
When Rekha tricked Jaya Bachchan to meet Amitabh Bachchan: हिंदी सिनेमा में कई मशहूर जोड़ियां हुई हैं जिनमें से एक है अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) की जोड़ी. दोनों की जोड़ी ने न सिर्फ सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाई बल्कि रीयल लाइफ में भी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे. भले ही अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने रेखा के साथ अपने रिश्ते पर कभी मीडिया में बात न की हो लेकिन रेखा (Rekha) ने कई बार उनके लिए अपने प्यार का इज़हार किया था. वहीं, जब जया बच्चन (Jaya Bachchan) को रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नज़दीकियों का पता चला तो वो काफी गुस्से में आ गई थीं.
A post shared by Bhanurekha (@rekha_the_actress)