Amitabh Bachchan Property Rent: अमिताभ बच्चन ने SBI को किराए पर दी प्रॉपर्टी, किराया जानकर रह जाएंगे हैरान
ABP News
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मुंबई के जूहू इलाके में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की एक प्रॉपर्टी के ग्राउंड फ्लोर को लीज पर लिया है. ये डील अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ किया गया है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मुंबई के जूहू इलाके में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक प्रॉपर्टी के ग्राउंड फ्लोर को लीज पर लिया है. ये डील अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ किया गया है. इसके तहत वे जूहू में अपने घर जलसा के करीब एक बिल्डिंग में 3,150 sq ft को लीज पर देंगे. अमिताभ बच्चन जूहू में प्रतीक्षा, जनक, अम्मू और वत्स बंगले के भी मालिक हैं.
एसबीआई ने अभिषेक बच्चन के साथ एग्रीमेंट किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंक 15 साल की लीज के लिए प्रति महीने 18.9 लाख रुपये किराये के तौर पर भुगतान करेगा. हर पांच सालों में इस किराए में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. रियल एस्टेट एनालिटिक्स और रिसर्च कंपनी Zapkey.com के जरिए इसकी जानकारी मिली है.