
Amitabh Bachchan Birthday: बिग बी के बर्थडे पर 'कुली' एक्ट्रेस Rati Agnihotri ने शेयर की उनसे जुड़ी यादें, कहा- वह रिजर्व रहने वाले इंसान हैं
ABP News
Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री ने अमिताभ बच्चन को उनके 79वें जन्मदिन पर बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान उनसे जुड़ी यादें भी ताजा कीं.
Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) ने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को उनके 79वें जन्मदिन पर बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान उनसे जुड़ी यादें भी ताजा कीं. रति ने अमिताभ बच्चन के साथ फ़िल्म 'कुली' में काम किया था. यह फ़िल्म साल 1983 में रिलीज हुई थी.
एक इंटरव्यू के दौरान रति ने अमिताभ बच्चन के साथ जुड़ी यादें शेयर करते हुए कहा, 'फिल्म कुली की शूटिंग के लिए हम दोनों बंगलोर में थे. उस दिन मेरी शूटिंग के पहला दिन था. हम दोनों ही काफी नर्वस थे. हम दोनों एक सीन क्रिएट करने वाले थे, जिसमें हम दोनों टकराने वाले थे. मेरा किरदार एक अमीर लड़की का था.