![Amitabh Bachchan के घर में सुबह से नहीं आया पानी, ब्लॉग लिखकर फैंस को बताई पानी की किल्लत की परेशानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/28/c0bb2a2872316e5f19cc59c0615b29a0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Amitabh Bachchan के घर में सुबह से नहीं आया पानी, ब्लॉग लिखकर फैंस को बताई पानी की किल्लत की परेशानी
ABP News
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को हाल ही में पानी की किल्लत से गुजरना पड़ा. उनके घर पर पानी नहीं आ रहा था जिसके बाद उन्होंने ब्लॉग लिखकर अपनी परेशानी का जिक्र किया.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को हाल ही में पानी की किल्लत से गुजरना पड़ा. उनके घर पर पानी नहीं आ रहा था जिसके बाद उन्होंने ब्लॉग लिखकर अपनी परेशानी का जिक्र किया. अमिताभ अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. अमिताभ ने अपनी घरेलू समस्या में फैंस को शामिल करने के लिए उनसे भी माफी मांगी. पानी की समस्या का जिक्र करते हुए अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘मेहनत लगी है, हो सकता है कि कल शाम तक कोई हल निकले, कुछ परिणाम निकलना चाहिए. इसका यूज होगा, लेकिन देखते हैं. आज देरी हो गई शरीर काफी थक गया है. उन्होंने लिखा कि वो आज सुबह 6 बजे उठ गए क्योंकि सुबह को उनकी 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की शूटिंग थी. उन्होने लिखा कि 'मेरी देह आज काफी थकी हुई थी. इसलिए पहले के मुकाबले केबीसी की शूटिंग के जल्दी उठा. जब तक सिस्टम शुरू होता है मुझे कनेक्ट करने का मौका मिल रहा है. मैं इसे 5 मिनट और देख रहा हूं फिर काम पर जाना है. वैनिटी में तैयार हुआ जाएगा.'More Related News