![Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli Nanda ने क्यूट फोटो की शेयर, बहन को किस करते दिखे भाई Agastya Nanda](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/06/baa7d574f067d21ba7294d372537b0b4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli Nanda ने क्यूट फोटो की शेयर, बहन को किस करते दिखे भाई Agastya Nanda
ABP News
भाई दूज के दिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने सोशल मीडिया पर एक क्यूट फोटो शेयर की है. फोटो में नव्या के भाई उन्हें किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Navya Naveli Nanda: बॉलीवुड के लीजेंड अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भैया दूज के दिन भाई अगस्तय नंदा (Agastya Nanda) के साथ क्यूट फोटो शेयर की है. नव्या और अगस्तय की बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर काफी पंसद की जा रही है. फोटो में अगस्तय अपनी बहन नव्या को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. नव्या ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई के साथ फोटो स्टोरी लगाई है. फोटो के साथ उन्होनें हिंदी में भाई दूज भी लिखा है.
नव्या नवेली नंदा बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलेब्रिटी किड्स में काफी पॉपुलर हैं. इसके बावजुद नव्या नवेली नंदा ने बॉलीवुड को करियर के रूप में नहीं चुना. फिर भी नव्या के सोशल मीडिया पर लाखों फैंस हैं. जब भी नव्या फैमली के साथ फोटो शेयर करती हैं फैंस उन्हें काफी पंसद करते हैं.