
Amitabh Bachchan की इस हीरोइन ने अपने करियर के पीक प्वाइंट पर आकर छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री
ABP News
किमी ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्माया हुआ गाना 'जुम्मा चुम्मा दे दे' में काम किया था. इस गाने ने लोगों के बीच सनसनी मचा दी थी.
एक्ट्रेस किमी काटकर (Kimi Katkar) ने कई बेहतरीन फिल्मों में अपने ग्लैमरस अवतार और अभिनय से लोगों के दिलों पर राज किया है. वहीं किमी काटकर ने जुम्मा-चुम्मा गाने से लोगों के बीच एक खास पहचान बनाई. यह गाना अमिताभ बच्चन के साथ फिल्माया गया था जो सुपरहिट साबित हुआ. इस गाने ने लोगों के बीच सनसनी मचा दी थी. किमी को फिल्म 'हमला' से खास पहचान मिल गई. आपको बता दें, किमी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 20 साल की उम्र में की थी. किमी की पहली फिल्म 'पत्थर दिल' थी जिसमें उन्होंने सपोर्टिंग रोल किया था.More Related News