
Amitabh Bachchan एक बार फिर बने नाना, सालों बाद परिवार में गूंजी किलकारियां
ABP News
Kunal Kapoor Naina Bachchan Baby Boy : फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों मानो खुशियों की एक लहर सी छाई हुई. कोई स्टार शादी करने की खुशी अपने फैंस के साथ शेयर कर रहा है.
Amitabh Bachchan Niece Naina Bachchan : फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों मानो खुशियों की एक लहर सी छाई हुई. कोई स्टार शादी करने की खुशी अपने फैंस के साथ शेयर कर रहा है, तो कोई मां-पापा बनने की. इसी बीच बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी नाना बन गए हैं. अमिताभ के परिवार में एक बेबी ब्वॉय ने जन्म लिया है जिसकी जानकारी उनके दामाद ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.
दरअसल, फिल्म अभिनेता कुणाल कपूर और नैना बच्चन के घर एक बेटे ने जन्म लिया है. कुणाल ने ख़ुद ये गुड न्यूज़ अपने फैंस के साथ शेयर की है. एक्टर ने नैना की प्रेग्नेंसी को काफी सीक्रेट रखा हुआ था. उन्होंने ना तो अब तक पत्नी की कोई फोटो शेयर की थी और ना ही वीडियो. अब बेटा होने के बाद कुणाल ने सीधे खुशखबरी सबके साथ शेयर की है.