![Amit Sial को ओटीटी ने दिलाई पहचान, फ़िल्में ना मिलने पर रेस्त्रां में बर्तन धोने से लेकर टैक्सी चलाने तक का किया था काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/26/6981576e3668f305bf12aba4d1ee55a2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Amit Sial को ओटीटी ने दिलाई पहचान, फ़िल्में ना मिलने पर रेस्त्रां में बर्तन धोने से लेकर टैक्सी चलाने तक का किया था काम
ABP News
घर चलाने के लिए अमित सियाल(Amit Sial) ने रेस्त्रां में बर्तन धोए, दिल्ली में फूड जॉइंट भी चलाया फिर एक दोस्त से मुलाकात हुई जो प्ले बनाता था. अमित के अंदर एक्टिंग का पैशन फिर से जागा और वह मुंबई आ गए.
इनसाइड एज (Inside Edge), जामताड़ा (Jamtara), मिर्जापुर (Mirzapur), रंगबाज फिर से (Rangbaaz Fir Se), महारानी (Maharani) समेत कई वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले अमित सियाल (Amit Sial) अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अमित वेब सीरीज के बादशाह बन चुके हैं. उन्होंने अपने काम से दर्शकों को खासा प्रभावित किया है. लेकिन आपको बता दें कि अमित के लिए यहां तक पहुंचना कतई आसान नहीं रहा है.More Related News