Amit Shah Meets PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पीएम आवास पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, कश्मीर समेत राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा
ABP News
Amit Shah Meets PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने गए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर समेत राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं.
Amit Shah Meets PM Modi: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए पीएम आवास पर पहुंचे हैं. वहां पर उनकी इस वक्त मुलाकात चल रही है. पीएम मोदी और अमित शाह के बीच यह मुलाकात कैबिनेट की बैठक से पहले हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि गृह मंत्री पीएम मोदी के साथ कश्मीर समेत कई अन्य राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं.
पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री की ऐसे वक्त मुलाकात हो रही है जब इससे एक दिन पहले सोमवार को अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर करीब छह घंटे लंबी बैठक की. इस बैठक में उन्होंने आंतरिक सुरक्षा को लेकर राज्यों के बीच समन्वय पर जोर दिया. सूत्रों के मुताबिक, शाह ने छोटी सी छोटी सूचना पर सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश दिए. सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक, महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक और महानिरीक्षक स्तर के चयनित फील्ड अधिकारी, केंद्रीय पुलिस बलों के प्रमुख, खुफिया एजेंसियां और पुलिस संगठन बंद कमरे में इस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए.