
Amit Shah J&K Visit: पुलवामा पहुंचे अमित शाह ने आतंकवाद और पत्थरबाजी को लेकर क्या कुछ कहा? जानें
ABP News
Amit Shah in CRPF Camp: गृह मंत्री अमित शाह ने पुलवामा के लेथपोरा स्थित सीआरपीएफ कैंप में जवानों के साथ डिनर किया और आज रात यहीं रुकेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी.
Amit Shah in CRPF Camp: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज जम्मू-कश्मीर यात्रा का तीसरा और आखिरी दिन है. तीन दिवसीय दौरे पर आए गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी सोमवार को पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैंप का दौरा किया. गृह मंत्री पुलवामा के लेथपोरा स्थित सीआरपीएफ कैंप में जवानों के साथ डिनर किया और आज रात यहीं रुकेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. सीआरपीएफ कैंप पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि पहले कश्मीर में पथराव की घटनाएं सामने आती थीं, हालांकि आज स्थिति अलग है.
पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप का दौरा करने के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "एक समय था जब कश्मीर में पथराव होता था. आज ऐसी घटनाओं की संख्या में काफी कमी आई है. मोदी सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है. यह मानवता के खिलाफ है और हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते."