Amit Shah की जाट नेताओं के साथ बैठक, BJP का Jayant Chaudhary को ऑफर देना 'मजबूरी या मास्टर स्ट्रोक'
ABP News
UP Assembly Elections 2022: बीजेपी की तरफ से गठबंधन को लेकर मिले ऑफर पर जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कहा कि न्योता मुझे नहीं, उन 700+ किसान परिवारों को दीजिए जिनके घर आपने उजाड़ दिए.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) के जाट नेताओं (Jat Leaders) के साथ बुधवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बैठक की. यह बैठक दिल्ली से बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) के आवास पर हुई और इसे ‘‘सामाजिक भाईचारा बैठक’’ का नाम दिया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शाह (Amit Shah) ने जाट नेताओं को संबोधित करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कानून व व्यवस्था में सुधार से लेकर किसानों की समस्याओं के मद्देनजर केंद्र और राज्य की सरकारों की ओर से लिए गए फैसलों का जिक्र किया.
बैठक में वेस्टर्न यूपी के 250 से ज्यादा जाट नेताओं (Jat Leaders) ने हिस्सा लिया. मीटिंग में मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, नोएडा और बिजनौर जैसे जिलों के नेता थे. इसके अलावा विकास बैंकों के चेयरमैन, बार काउंसिल के अध्यक्ष और सचिव और 7 जिला पंचायत अध्यक्ष भी बुलाए गए थे.