
Amit Mishra Coronavirus: अमित मिश्रा की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आई, ट्विटर पर फोटो शेयर कर दी जानकारी
ABP News
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दौरान अमित मिश्रा कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गए थे. अमित मिश्रा की कोरोना वायरस रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है और उनका क्वारंटीन पीरियड भी खत्म हो गया है.
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार लेग स्पिनर अमित मिश्रा को बड़ी राहत मिली है. अमित मिश्रा का कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है. इसके साथ ही अमित मिश्रा क्वारंटीन से बाहर भी आ गए हैं. अमित उन खिलाड़ियों में शामिल थे जो आईपीएल 2021 के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अमित मिश्रा और कुछ अन्य खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने पर आईपीएल के 14वें सीजन को स्थगित कर दिया गया था. अमित मिश्रा ने सोशल मीडिया के जरिए अपना हेल्थ अपडेट जारी किया. अमित ने ट्विटर में स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ फोटो शेयर की और उनका धन्यवाद कहा. अमित मिश्रा ने लिखा, "हमारे फ्रंटलाइन कर्मचारी रियल हीरो हैं. इन लोगों के सहयोग के कारण मैं स्वस्थ हो सका. हम लोग आभारी है कि आप लोग इतना बड़ा त्याग कर रहे हैं."More Related News