America: वाशिंगटन डीसी में गोलीबारी की घटना में बच्ची की मौत, पांच घायल
NDTV India
अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में शुक्रवार की रात फायरिंग की घटना से दहशत फैल गई है. फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक बच्ची की मौत हो गई. घटना में पांच लोग घायल भी हुए हैं. आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है.
अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में शुक्रवार रात एक हथियारबंद बदमाश ने फायरिंग कर दहशत फैला दी. फायरिं में एक छह साल की मौत हो गई. वहीं फायरिंग में पांच और लोग जख्मी हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायरिंग का यह मामला दक्षिण-पूर्वी वाशिंगटन के कांग्रेस हाइट्स क्षेत्र में सामने आया है. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी भी है. घटना शुक्रवार रात 11 बजे के बाद की है.More Related News