
America में मालगाड़ी से दर्जनों बंदूके हुई चोरी, लॉस एंजेलिस में ट्रेन में हुई थी लूट
ABP News
US News: लॉस एंजेलिस के आला पुलिस अधिकारी माइकल मूर (Michael Moore) ने इस हफ्ते पुलिस आयोग (Police Commission) को बताया कि लोग ट्रेन कंटेनरों को तोड़ रहे थे और हथियारों की चोरी कर रहे थे.
US News in Hindi: अमेरिका में ट्रेनों में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में लूटी गई मालगाड़ी ट्रेनों (Freight Trains) से दर्जनों बंदूकें भी चोरी हो गई हैं. लॉस एंजेलिस जैसे एक बड़े शहर में ट्रेन बैगन में सेंध लगाने के बाद दुनिया भर में अमेरिका की छवि खराब हुई है. शहर के आला पुलिस अधिकारी माइकल मूर ने कहा है कि लुटेरे अमेजन (Amazon) के पैकेट लेकर फरार हो गए हैं. माइकल मूर (Michael Moore) ने इस हफ्ते पुलिस आयोग (Police Commission) को बताया कि लोग ट्रेन कंटेनरों को तोड़ रहे थे और हथियारों की चोरी कर रहे थे.
मालगाड़ी से दर्जनों बंदूके भी चोरी