
Ambika Chaudhary Joins SP: साइकिल पर हुए सवार हुए पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, मुख्तार अंसारी के बड़े भाई ने भी ज्वाइन की सपा
ABP News
Ambika Chaudhary and Sibagtullah Ansari Joins SP: मुख्तार अंसारी (Muktar Ansari) के बड़े भाई सिबगतुल्ला अंसारी (Sibagtullah Ansari) और अंबिका चौधरी (Ambika Chaudhary) ने सपा का दामन थाम लिया है.
Ambika Chaudhary Joins SP: माफिया विधायक मुख्तार अंसारी (Muktar Ansari) के बड़े भाई सिबगतुल्ला अंसारी (Sibagtullah Ansari) आज अपने तमाम समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गए. सिबगतुल्ला अंसारी के अलावा पूर्व मंत्री रहे अंबिका चौधरी (Ambika Chaudhary) भी सपा में लौट आए हैं. अंबिका चौधरी के साथ उनके बेटे आनंद समेत तमाम समर्थकों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सभी का स्वागत किया. भावुक हो गए अंबिका चौधरीसदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में अंबिका चौधरी ने कहा कि आज का दिन मेरा पुनर्जन्म का दिन है. मुझे और बेटे आनंद को सपा परिवार में शामिल करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का उन्होंने आभार जताया. उन्होंने कहा कि मन में अभिलाषा है कि 2022 में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनें. किसान और बेरोजगार परेशान हैं. समाज के हर तबके के मन में ये उम्मीद है कि सपा की सरकार बनेगी तो उनकी तकदीर बदलेगी. अपनी बात कहते हुए पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी भावुक हो गए.More Related News