![Ambati Rayudu के ट्वीट ने भी मचा दिया था बवाल, संन्यास लेने तक की आ गया थी नौबत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/09/843208-ambati-rayudu.jpg)
Ambati Rayudu के ट्वीट ने भी मचा दिया था बवाल, संन्यास लेने तक की आ गया थी नौबत
Zee News
इंग्लैंड के ऑलराउंडर Ollie Robinson का करियर अभी शुरू ही हुआ था कि उनके पुराने नस्लीय ट्वीट ने अब उस पर ग्रहण लगाना शुरू कर दिया है. एक बार एक भारतीय खिलाड़ी को भी अपने ट्वीट के चलते बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी.
नई दिल्ली: किसी खिलाड़ी के जीवन में एक ट्वीट कितना बवाल मचा सकता है इस बात का अंदाजा आज कल हम सभी लगा सकते हैं. इंग्लैंड के ऑलराउंडर ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) का करियर अभी शुरू ही हुआ था कि उनके पुराने नस्लीय ट्वीट ने अब उस पर ग्रहण लगाना शुरू कर दिया है. लेकिन आपको बता दें कि एक बार एक भारतीय खिलाड़ी को भी अपने ट्वीट के चलते बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी. Just Ordered a new set of 3d glasses to watch the world cup .. भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान टीम में जगह ना मिलने पर एक ट्वीट किया था, जिसके बाद वो काफी चर्चा में रहे थे. दरअसल 2019 वर्ल्ड कप टीम में मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने रायडू की जगह विजय शंकर (Vijay Shankar) को टीम में जगह दे दी थी. प्रसाद ने उन्हें एक 3डी खिलाड़ी बताया था. इसके बाद रायडू ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, 'वर्ल्ड कप देखने के लिए अभी-अभी 3D चश्मे का एक नया सेट ऑर्डर किया है.'More Related News