
Amazon Sale में Smartphones पर धुआंधार ऑफर, Mi के 5G स्मार्टफोन पर पाएं 28 हजार रुपये तक की छूट
Zee News
अमेजन (Amazon) के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Great Indian Festival) से आप कई सारे प्रोडक्ट्स को कमाल की कीमत में घर लेकर जा सकते हैं. आज हम आपको वनप्लस (OnePlus) और एप्पल (Apple) जैसी टॉप ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं..
नई दिल्ली. 3 अक्टूबर से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन की वेबसाइट और एप पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल लाइव है जिसमें आपको मिलने वाले लगभग हर प्रोडक्ट पर भारी छूट दी जा रही है. इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स से लेकर किचन में इस्तेमाल होने वाले राशन तक, यहां आप हर वस्तु को बेहद कम दाम में घर लेकर जा सकते हैं. आज हम टॉप स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले पाँच ऐसे ऑफर की जानकारी आपको देने जा रहे हैं जिन्हें आपको मिस नहीं करना चाहिए.
Mi 11x 5G की मार्केट में कीमत 33,999 रुपये है लेकिन अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल से आप इस स्मार्टफोन को 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आपको इस डील के एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो आप 15 हजार रुपये की बचत और कर सकते हैं जिससे कुल मिलाकर आप इस डील में 24 हजार रुपये बचा सकते हैं. साथ ही, बैंक ऑफर्स से आपको 3,500 रुपये की छूट और मिल सकती है. इसमें आपको कैशबैक के मौके और नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन मिलेगा.