
Amazon Prime Video: प्राइम वीडियो की टॉप वेब सीरीज जिनमें है एक्शन से लेकर थ्रिलर तक का मसाला
NDTV India
Amazon Prime Video Top Web Series: यहां हम अमेजन प्राइम वीडियो की टॉप सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं. जिसमें क्राइम, ड्रामा, थ्रिलर और सस्पेंस हर तरह का मसाला मौजूद है.
अमेजन प्राइम वीडियो ऐसा ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिसने लगातार भारतीय वेब सीरीज को तवज्जो दी है और इसकी कई सीरीज तो ट्रेंडसेटर भी बनी हैं. अमेजन प्राइम वीडियो पर क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस का मसाला लिए कई सीरीज रिलीज हुईं और यह सीरीज ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाबी भी रही हैं. फिर वो चाहे मनोज वाजपेयी और समांथा अक्किनेनी की 'द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2)' हो या फिर पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु की 'मिर्जापुर (Mirzapur)', सबने भारतीय दर्शकों का दिल जीता है. यहां हम अमेजन प्राइम वीडियो की टॉप सीरीज (Amazon Prime Video Top Web Series) की लिस्ट लेकर आए हैं.More Related News