![Amazon Prime: बंद हो गया कंपनी का सबसे सस्ता Subscription Plan, यूजर्स के लिए मौजूद हैं ये ऑफर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/16/825487-amazon.jpg)
Amazon Prime: बंद हो गया कंपनी का सबसे सस्ता Subscription Plan, यूजर्स के लिए मौजूद हैं ये ऑफर
Zee News
ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Amazon ने अपने सबसे सस्ते मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान (Monthly Subscription Plan) को बंद करने का ऐलान किया है. इसकी वजह RBI का एक नियम बताया जा रहा है.
नई दिल्ली: ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Amazon ने अपने सबसे सस्ते मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान (Monthly Subscription Plan) को बंद करने का ऐलान किया है. कंपनी की इस घोषणा के बाद अब Amazon Prime का 129 रुपये वाला सब्सक्रिप्सशन प्लान लोगों को नहीं मिल सकेगा. Amazon कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर इन बदलावों की घोषणा की. कंपनी ने कहा कि वह Amazon Prime के मंथली सब्सक्रिप्शन को बंद कर रही है. इसके साथ ही नए मेंबर्स को फ्री में दी जाने वाली ट्रायल सर्विस को भी बंद कर दिया गया है. कंपनी ने 27 अप्रैल 2021 को नए मेंबर्स को मुफ्त साइन-अप करने के प्लान को भी अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है.More Related News