Amazon Job Vacancy: फेस्टिव सीजन से पहले Amazon ने निकाली सीजनल जॉब, 1 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगी नौकरी
ABP News
Amazon Job Vacancy 2021: अमेजन ने फेस्टिव सीजन से पहले बंपर वैकेंसी निकाली है. कंपनी अपने ऑपरेशनल नेटवर्क में 1 लाख से ज्यादा सीजनल जॉब्स देने वाला है. ये हायरिंग देश के कई बड़े शहरों में होंगी.
ई-कॉमर्स फर्म अमेजन ने कहा है कि उसने त्योहारी सीजन से पहले अपने ऑपरेशनल नेटवर्क में 1 लाख 10 हजार से ज्यादा सीजनल रोजगार के अवसर पैदा किए हैं. इन अवसरों में भारत के कई शहरों मुंबई, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और चेन्नई में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट नौकरियां शामिल हैं.
इन नई हायरिंग में से ज्यादातर अमेजन के एसोसिएट्स के मौजूदा नेटवर्क में शामिल हुए हैं, जहां वे कुशलता से ऑर्डर लेने, पैक करने, शिप करने और कस्टमर को सुरक्षित डिलीवरी करने में उनका सपोर्ट करेंगे. न्यू हायरिंग में कस्टमर सर्विस एसोसिएट भी शामिल हैं, जिनमें से कुछ वर्चुअल कस्टमर सर्विस मॉडल का हिस्सा हैं जो घर बैठे आराम से काम करने की सुविधा ऑफर करते हैं.