Amazon, Google, Facebook को लगा झटका! RBI ने नई डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म योजना पर लगाई रोक, जानिए क्यों
Zee News
New Digital Payment Platform: RBI को लगता है कि विदेशी संस्थाओं से जुड़ा डेटा सुरक्षा का मुद्दा एक प्रमुख चिंता का विषय है और इसलिए, नए लाइसेंस के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: New Digital Payment Platform: डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म तैयार करने के लिए नई कंपनियों की एंट्री की योजना पर रिजर्व बैंक (RBI) ने फिलहाल रोक लगा दी है. पहले रिजर्व बैंक ने ऑनलाइन लेन-देन (Online Transaction) में नेशनल पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया (NPCI) के प्रभुत्व को खत्म करने के लिए नई कंपनियों को इसकी इजाजत दी गई थी. Mint में छपी खबर के मुताबिक अब डेटा सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक ने इसे फिलहाल होल्ड पर रख दिया है. आपको बता दें कि पिछले साल खुद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कंपनियों से नए पेमेंट नेटवर्क को तैयार करने के लिए EOIs (Expressions of Interest) मंगवाए थे, यानी जिन कंपनियों को इसमें रूचि हो वो बताएं. इसके बाद Amazon, Google, Facebook और Tata group की अगुवाई वाली कम से कम छह कंसोर्शियम या समूहों ने एक New Umbrella Entities (NUEs) लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था. इन कंपनियों ने Reliance Industries और ICICI Bank के साथ इसके लिए साझीदारी भी की थी. हालांकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI), और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर वित्त मंत्रालय ने इसमें शामिल होने पर रोक लगा दी थी, क्योंकि वो NPCI में शेयरहोल्डर थे.More Related News