
Amazon Festival Sale: 12 हजार से कम में खरीदें रेडमी 10 सीरीज के फोन, एमेजॉन की हैप्पीनेस सेल में रेडमी के फोन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट
ABP News
Amazon Festival Sale: एमेजॉन Upgrade Your Happiness सेल में रेडमी 10 सीरीज के फोन पर दे रहा है फ्लैट डिस्काउंट. एक्सचेंज बोनस, कैशबैक और 6 महीने की स्क्रीन रिप्लेसमेंट गारंटी.
Amazon Festival Sale: एमेजॉन की फेस्टिवल सेल में रेडमी 10 सीरीज पर मिल रहे हैं ऑफर पर ऑफर, 50 मेगापिक्सल और 5G वाले इन फोन का प्रोसेसर और बैटरी भी शानदार है. साथ ही इनमें बिल्ट इन एलेक्सा है. रेडमी के सभी फोन पर एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. यानी पुरानी फोन देने पर उस फोन मिलने वाली एक्सचेंज वैल्यू ले सकते हैं. सिटी या एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1250 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट और अगर 6 महीने में स्क्रीन ब्रेक हो जाये तो उसका फ्री रिप्लेसमेंट की भी सुविधा यहां मिल रही है. देखिये टॉप 5 रेडमी फोन के ऑफर
Link For Amazon Great Indian Festival Sale
More Related News